मंदिर के व्यवस्थापक ने बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम में आधुनिक तकनीकी सुविधाओं का
उपयोग किया जाएगा, जैसे लाइव प्रसारण, ताकि वे भक्त जो मंदिर में उपस्थित नहीं हो सकते, वे घर बैठे ही
कार्यक्रम का आनंद ले सकें।
वेदाचार्य आचार्य महामण्डलेश्वर, श्री रामजन्म भूमि तीर्थक्षेत्र (श्र अयोध्या धाम) के कोषाध्यक्ष, स्वामी श्री गोविन्द देव गिरि जी महाराज जी सिद्ध श्री बालाजी मन्दिर कानपुर पधारे व हम सबने भी आशीर्वाद प्राप्त किया।
प्राण प्रतिष्ठा के समय भारत माता मंदिर के संस्थापक परमपूज्य गुरुदेव पूज्यपाद स्वामी सत्यमित्रानंंद गिरि जी महाराज, जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर पूज्यपाद श्री अवधेशानन्द गिरि जी महाराज व सिद्ध श्री बालाजी मन्दिर के संस्थापक परमपूज्य पं॰उमाशंकर जी शर्मा(पूज्यपाद श्री छोटेमहाराज जी, बंगरा वाले) व नगर के संतवृंद उपस्थित रहे।